Virat Kohli beats Shah Rukh Khan becomes Most Valuable Celebrity Brand |वनइंडिया हिंदी

2017-12-20 36

Virat Kohli has replaced Bollywood superstar Shah Rukh Khan as India's top-ranking celebrity brand, according to a report by a valuation advisor. In the 2017 report titled 'Rise of the Millennials: India's Most Valuable Celebrity Brands', Duff & Phelps said that Kohli topped the list with brand value of $144 million, followed by actors Shah Rukh ($106 million), Deepika Padukone ($93 million), Akshay Kumar ($47 million) and Ranveer Singh ($42 million).

विराट कोहली भारत के सबसे बड़े ब्रांड बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में बॉलीबुड के बादशाह शाहरूख खान को पछाड़ा है। राइज ऑफ द मिलेनियल्स : इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड्स ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। विराट कोहली के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस सूची में शीर्ष रैकिंग हासिल की है।,,प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं कॉरपोरेट फाइनेंस परामर्शदाता-डेफ एंड फेल्प्स के प्रबंध निदेशक और भारत, जापान और दक्षिणपूर्व एशिया के रीजनल हेड वरुण गुप्ता ने कहा, "जब से हमने अपनी रैकिंग प्रकाशित करनी शुरू की है, तब से पहली बार शाहरुख खान टॉप रैकिंग से फिसले हैं और उनकी जगह विराट कोहली ने ली है। अब कोहली उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ब्रांड्स की पहली पसंद बन गए हैं।"